डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में भाजयुमो द्वारा श्रीदेव सुमन चौक से दुर्गा चौक भानियावाला तक एक विरासत, एक संकल्प के तहत मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इसके अलावा हरज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला और प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम बुल्लावाला क्षेत्र के स्कूलों में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शुक्रवार को सुबह मैराथन दौड़ का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरुष वर्ग में सुमित रावत और महिला वर्ग में प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर विकास सैनी, रिया रावत और तृतीय स्थान पर पंकज कृषाली और हिमांशी रहे। विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि रानी अहिल्याबाई का जीवन वर्तमान समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने पूरे देश में धार्मिक क्षेत्र में असाधारण कार्य किए, जिनका शासनकाल लोक कल्याणकारी और सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। मुख्य वक्ता पुष्पा प्रजापति ने कहा इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता और एकता लाने के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम संयोजक हिमांशु भट्ट ने रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा समाज में दिए योगदान और त्याग के विषय में जानकारी दी और उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, चंद्रभान पाल, राजकुमार राज, नितिन कोठारी, केतन गुप्ता, ललित पंत, , मनिंदर सिंह, प्रकाश कोठारी, महेश चंद गुप्ता, पूनम तोमर, सोनू गोयल, कृष्णा तड़ियाल, विक्रम भंडारी, यश सोनकर, शिवम कोहली आदि थे।