सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड उखीमठ के मैखण्डा के ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। आपको बता दे कि अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व मे राष्ट्रीय राजमार्ग(एन एच) की मनमानी के चलते ग्रामीणों के आम रास्ते,स्कूल,आंगनवाड़ी भवन, गोशालाएं,खेती आदि छतिग्रस्त कर दिये गये,जिसको लेकर मैखण्डा के ग्रामवासियो ने किसान सभा के बैनर तले एन एच के विरूद्ध धरना शुरू कर दिया।
धरने मे पहुँचे कॉमरेड राजाराम सेमवाल ने प्रभावितो को सम्बोधित करते हुए कि एन एच द्वारा ग्रामीणों की नाप भूमि,आम रास्ते,स्कूल के रास्ते, आंगनवाड़ी भवन, गोशालाएं कई माह पहले क्षतिग्रस्त कर दिये है,मगर अभी तक गाँव वासीयो की कोई सुनवाई नही हो रही,जिससे नाराज होकर अब ग्रामवासीयो द्वारा निर्णय लिया गया कि एनएच व इसकी निर्माणदायी कम्पनी के विरूद्ध किसान सभा के बैनर तले आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी।
सेमवाल ने कहा एनएच की कार्यदायी कम्पनी रोड कटिंग का मलवा बिना ड़म्पिग जोन के एक ही जगहों मे सीमा से अधिक मलवा डाला जा रहा है जिससे सड़क के नीचे,आसपास बसे ग्रमीणों के मकानों,गोशाला,कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है,तथा भविष्य मे बहुत बड़ी घटना भी हो सकती है। कार्यदायी कम्पनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के मानको को भी ताक पर रखा जा रहा है,कही पर 9मीटर तो कही पर 5 मीटर सड़क चौड़ीकरण की जा रही है। जोकि मानको का घोर उलंधन है। ग्रामीणों ने एनएच व कार्यदायी कम्पनी के विरोध मे जमकर नारे लगाये,ओर अनियमितताओं की जांच की माँग उठाई।
मैखंड़ा ग्राम वासीयो आज से धरना शुरू कर दिया, जिसमे गाँव कमेठी के विक्रम लाल,प्रेम सिह,माणिक लाल,राधे लाल, किसानसभा के कोषाध्यक्ष अषाढ़ सिह धिरवाण व गाँव की महिलाये मौजूद रही। धरने को अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष दौलत सिह रावत, ज्ञान सिह, पीताम्बर,सुरेंद्र लाल प्रकाश लाल,प्रवीण कुमार,रमेश लाल ने भी अपनी समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र गोस्वामी ने किया।
वही दूसरी ओर शेरसी मे भी किसान सभा का धरना 8वे दिन भी जारी रहा। धरने मे पूर्व प्रधान कमेठी अध्यक्ष सूरज लाल,मनोरी लाल,खीमांन्द गोस्वामी,विष्णुदत्त सेमवाल, मंगला देवी,मदन लाल, सन्दीप गोस्वामी,रामेश्वर प्रसाद, मौजूद रहे।