रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर संगठन शाखा डोईवाला का त्रेवार्षिक सम्मेलन मंगलवार को शिव शक्ति गार्डन जौलीग्रांट में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।
संगठन द्वारा डोईवाला तहसील में उपकोषागार खोलने की माँग की तथा गोल्डन कार्ड को अस्पतालो में एटीएम की भांति वरीयता के आधार पर ईलाज की सुविधा करने की मांग। साथ ही संगठन ने कैबिनेट मंत्री को क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष कुसुमलता शर्मा ने की। साथ ही संगठन के संरक्षक वीरेंद्र सिंह कृषाली ने संगठन एवं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन सौंपा।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पेंशनरों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, प्रोफेसर सुमेरचंद रवि, पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी, संगठन अध्यक्ष धर्न सिंह कृशाली, नरेन्द्र चौहान, मोहन सिंह रावत, तेजपाल सिंह, सोहन सिंह नेगी, अखिलेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ रघुवीर पुंडीर, वीरेंद्र सिंह रोथान, पार्वती जोशी आदि सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित रहे।