फोटो- आल वैदर रोड को लेकर धरना 76वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर आंदेालन चरम पर। धरना/प्रदर्शन 76वें दिवस मे प्रवेश हुआ। एनएच के अधिकारी जोशीमठ पंहुचे।
आल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ नगर से होते हुए ही हो इसके लिए सीमांत नगर जोशीमठ मे आंदेालन का क्रम निंरतर जारी रहै। पिछले 76दिनो से लगातार आंदेालन हो रहा है। अब 76वें दिवस एनएच के अधिकारियों ने जोशीमठ पंहुचकर आंदेालनकारियों से वार्ता की। वार्ता मे मौजूद जोशीमठ बचाओ संधर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी ने बताया कि एनएच के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है। जोशीमठ से सिंहधार-ओएमपी तक के सर्वे रिपोर्ट दी है। लेकिन वे सिंहधार-नृसिंह मंदिर व ओएमपी वाले मार्ग की दोबारा सर्वे करेगे। इसके अलावा उन्होने औली रोड के चैडीकरण का भी सर्वे किया।
एनएच के द्वारा स्पष्ट कुछ भी नही बताने के कारण आंदेालन का सिलसिला जारी रखने का फैसला लेते हुए सकंल्प लिया गया कि जब तक जोशीमठ से होते हुए आॅल वैदर रोड के निर्माण का रास्ता साफ नही होता आंदेालन जारी रहेगा। आंदोलन के 76वे दिन राजेन्द्र लाल साह, कमल रतूडी,जयप्रकाश भटट, ममता सिंह, मालती मावडी, भगवती प्रसाद कपरूवाण ,सौरभ सिंह,प्रदीप,विक्रम भुज्वंाण , यश नेगी, गणेश डिमरी, सतेन्द्र कुमार, उमेश लाल साह,गौर नंबूरी, रमेश डिमरी, सुखदेव सिंह विष्ट, अमित सती, संदीप शाही,रूपेश शाह, प्रदीप भटट, मीना डिमरी, नरेन्द्र सिह झिक्वांण, प्रभात सती,सुभाष सती, पंकज रावत व माधव डिमरी सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।