प्रकाश कपरुवांण
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में बीती 7 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग एण्ड स्नो बोर्ड चैम्पियनशिप में भारी अनियमितता एवं बंदरबाँट करते हुए सरकारी धन को ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
जोशीमठ नगर पालिका के सभासद अमित सती व अन्य प्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि औली नगर पालिका क्षेत्र में होने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता की अनदेखी की गई। हालाँकि चुनाव आचार संहिता भी लागू थी, लेकिन जब आयोजन हुआ तो स्थानीय जनता की भागीदारी होनी चाहिये थी, जो इस बार नहीं हुई।
तीन दिवसीय इस आयोजन में स्थानीय व्यवसायियों से भी दूरी बनाई गई, जो राज्य व केन्द्र सरकार की पर्यटन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की दूरगामी योजना के विपरीत है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि विगत वर्षों से औली सड़क पर बर्फ पिघलाने के लिए जितना नमक का छिड़काव किया जा चुका है, उस धनराशि से स्नो कटर क्रय किया जा सकता था।
ज्ञापन में तीन दिवसीय अयोजन के लिए वजट आवंटन, ब्यय हुई धनराशि आदि की विस्तृत जांच कराए जाने की मांग की है।
ज्ञापन पर सुशील पंवार, मदन पांडे, आनंद कैरणी, संजय सिंह व विजय आदि के हस्ताक्षर हैं।









