देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो समाचार पोर्टल तथा एक अन्य व्यक्ति पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है और तीनों को नोटिस भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दो पोर्टल में समाचार प्रकाशित किया गया था कि जो संस्था अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए आन लाइन परीक्षा आयोजित कर रही है, वह दूसरे राज्यों में ब्लैकलिस्टेट है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दो समाचार पोर्टल में इस आशय के समाचार प्रकाशित किए गए। एक व्यक्ति द्वारा आयोग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें कहा गया कि आयोग दूसरे राज्यों में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से परीक्षा आयोजित करा रही है। आयोग ने दावा किया है कि आयोग ने पूरी पड़ताल करने के बाद परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी का चयन किया है। मीडिया में यह मामला उठने के बाद इसकी फिर से जांच की गई। लेकिन यह सूचना भ्रामक पाई गई। नोटिस भेजकर संबंधितों से जानकारी मांगी गई है कि यदि उनके पास कंपनी के ब्लैकलिस्टेड होने की जानकारी है तो आयोग को इस बारे में सूचित करें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।