अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से प्राधिकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को चैघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार इस जनविरोधी निर्णय को वापस नहीं लेतीं उनका आंदोलन एवं संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि सरकार को लोस चुनावों में इसके दुष्परिणाम भगतने होंगे।
सभा को संबोधित करते हुए हाजी नूर अकरम खान ने कहा कि पिछले एक वर्ष से भी ज्याद समय से अल्मोड़ा की जनता प्राधिकरण लागू होने से आम जनता परेशान है। परंतु प्रदेश सरकार के कान में जूॅ तक नही रेंग रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता के हित में प्राधिकरण को समाप्त नही कर पा रहीं। उसका जवाब जनता अगामी लोक सभा चुनावों में देखी। समिति के हर्ष कनवाल ने कहा कि प्राधिकरण लागू होने से अल्मोड़ा की जनता अपने लिए भवन तक निर्माण नही कर पा रही है। जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा में पलयान की स्थिति बनेगी। राजीव कर्नाटक कहा कि प्राधिकरण लागू होने से अल्मोड़ा ही नही वरन पूरे पर्वतीय क्षेत्र की जनता परेशान है। बागेश्वर, कपकोट, रानीखेत, चंपावत, द्वाराहाट, पिथौरागढ़ में भी जनता प्राधिकरण लागू होने से काफी परेशान है और आंदोलन को मुखर है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, प्रीति बिष्ट, लता तिवारी, राधा बिष्ट, सभाषद हेम तिवारी ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि विधानसभा में यह मामला उठने के बाद पीठ को निर्देशित करने के उपरांत भी कोई कार्यवाही न होनेा आश्चर्य का विषय है।
धरने में नगरपालिका अध्यक्ष व समिति संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी, पूरन सिंह रौतेला, हाजी नूर अकरम खान, हर्ष करवाल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, लीला खोलिया, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पंत, प्रमोद कुमार, प्रकाश चंद्र जोशी, नारायण सिंह बिष्ट, चंद्रमणि भट्ट, आनंदी वर्मा, तारा चंद्र जोशी, राजू गिरी, अख्तर हुसैन सहित अनेक लोग मौजूद थे।