अल्मोड़ा। एक बुढ़ापे की दहलीज की तरफ बढ़ रही एक महिला को इश्क का रंग चढ़ गया और वह घर से नाता तोड़ते हुए पति, 19 वर्षीय बेटी समेत तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। आखिर पति व बच्चों ने ढूंढखोज के दौरान उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया। जब उसने पत्नी से घर चलने को कहा तो प्रेमी मारपीट और गाली गलोज पर उतर आई।
मामला अल्मोड़ा नगर का है। यहां धारानौला क्षेत्र में बिहार के सिवान जिले का निवासी नंदू प्रसाद करीब 33 सालों से परिवार के साथ रह रहा है। उसके तीन बच्चे हैं और बड़ी बेटी 19 साल की बताई गई है। पिछले दिनों उसकी पत्नी घर से भाग गई। इसके बाद 50 वर्षीय नंदू ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि काशीपुर के कटोराताल निवासी 31 वर्षीय युवक मोहम्मद दानिश उसकी पत्नी को बहला.फुसला कर भगा ले गया। इसी बीच ढूंढखोज में उसे पता चला कि उसकी पत्नी प्रेमी दानिश के साथ चितई में रह रही है। उसकी इसकी सूचना पुलिस को दी और नंदू खुद बच्चों के साथ चितई पहुंचा।
नंदू के अनुसार जब चितई में उसने अपनी पत्नी से वापस घर चलने को बोलाए तो उसके प्रेमी दानिश ने उसके साथ गाली, गलौच व मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली। इसी बीच मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और पुलिस ने महिला के प्रेमी दानिश को दबोच लिया। उसके खिलाफ महिला का बहला फुसला कर भगाने, पति के मारपीट व धमकी देने के आरोप में उसके खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।












