अल्मोड़ा। रैमजे इंटर कालेज के पुर्ननिर्मित हाल में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों के बीच हाल में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के विभिन्न् विद्यालयों के बीच भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के 132 वें जन्म दिवस पर विशाल सांस्कृतिक सन्ध्या पर प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों की इक्कीस टीमों ने प्रतिभाग किया।
इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक आयोजन समिति द्वारा प्रारंभ की गई। चलवैजयंती ट्राफी रही जो जूनियर एवं सीनियर वर्गों के बीच पृथक रूप से आयोजित की गई। सीनियर वर्ग में चल वैजयंती ट्राफी जीआईसी के छात्रों द्वारा प्रस्तुत जागर के मंचन पर जीती गई। तथा जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा ट्राफी जीती गयी। सीनियर वर्ग में क्रमशरू जीआईसी प्रथम, ग्रीनफील्ड द्वितीय तथा जीजीआईसी तृतीय रहे। वहीं जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल प्रथम, श्रीकृष्णा विद्यापीठ पांडे खोला द्वितीय तथा एनबीयू इंटर नेशनल तृतीय रहे। कार्यक्रमों के मंचन में आंचलिक संस्कृतियों से संबंधित कुमाउनी एवं गढ़वाली एवं नेपाली संस्कृतियों की धूम रही। रैमजे इंटर कालेज का ऐतिहासिक हाल जहां पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत द्वारा शिक्षा ग्रहण की गयी थी। दर्शकों से खचाकृखच भरा रहा।
अंत में पुरस्कार वितरण किया गया।मंच का संचालन दिव्य जान एकेडेमी की प्रधानाचार्य भावना मल्होत्रा एवं समिति को सचिव विनोद पांडे द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवराम सिंह कपकोटी, आनंद सिंह गौनी, मोहन चंद्र कांडपाल, कमल कुमार बिष्ट सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। समिति के संयोजक प्रदीप गुरूरानी द्वारा जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तथा अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक रघुनाथ सिंह चैहान, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी शिक्षा विभाग की अधिकारी विद्या कर्नाटक, प्रसिद्ध रंगकर्मी, चंद्र दत्त तिवारी, वरिष्ट धिवक्ता पीसी तिवारी, गिरीश मल्होत्रा, तारा चंद्र शाह, प्रदीप तिवारी, वरिष्ट नागरिक संगठन के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी, लता डंगवाल, हर्षवर्धन चैधरी आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।