गोपेश्वर। भरारीसैण गैरसैण में चल रहे बजट सत्र के दौरान सड़क चैड़ीकरण की मांग को लेकर विधान सभा कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर सोमवार को दीवालीखाल में लाठी चार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गोपेश्वर के तिराहे पर सरकार के पुतले को सांकेतिक फांसी लगाकर सरकार के इस कृत्य की निंदा की है।
मंगलवार को गोपेश्वर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आंदोलनकारियों पर लाठी भांजे जाने की निंदा की है। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि यह सरकार विकास के नाम पर लोगों को कुछ दे तो नहीं पा रही है उल्टा मांगने पर उन पर लाठियां अवश्य बरसा रही है। जो इस सरकार के दिमागी दिवालियापन की निशानी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अब बौखला गई है। और इसी बौखलाहट में उलूल, जूलूल हरकत करने लगी है। उन्होंने कहा कि निहत्थी महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठियां बरसाना शर्मसार कर देने वाला कार्य है। इस सरकार ने यह बता दिया कि वह जनता की हितैषी नहीं बल्की सत्ता तक पहुंचने के लिए लोगों का इस्तेमाल करने के बाद पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस पूरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में भत्र्सना कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है। इस मौके पर कुलदीप नेगी, अनूप रावत, अनुराग पोखरियाल, दीपक कुमार, भरत लाल, राजेन्द्र जोशी, आशुतोष पंत, नीरज रावत, हर्षवर्धन आदि मौजूद थे।