हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
वीर भूमि सवाड़ में आयोजित 17 वें तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का तीसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया हैं।इस मौके पर अगले साल मेले को और भव्य रूप से आयोजित किए जाने का संकल्प भी लिया।
शहीद मेले के अंतिम दिन वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र भारती पीएस बिष्ट एवं डॉ. कृपाल भंडारी ने बतौर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं, उपविजेता को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर अतिथियों ने मेले की सराहना करते हुए मेले के विकास में हरसंभव सहयोग करने की बात कही।इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने मेले के आयोजन के उद्देश्य इसमें आएं तमाम उतार चढ़ावों की जानकारी देते हुए कहा कि आज भी मेला जनसहयोग के बलबूते संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर डीएवी कालेज देहरादून के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, जबकि मेला संस्थापक इंद्र सिंह बिहारी, संरक्षक धन सिंह धपोला, उपाध्यक्ष केदार सिंह,नंदन सिंह, सचिव गोविंद सिंह,सह सचिव महिपाल सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह दानू, दर्शन धपोला, महावीर भंडारी, सुरेंद्र खत्री,कलम सिंह खत्री, प्रमोद धपोला, ममंद अध्यक्ष बसंती मेहरा,तिलका देवी, पुष्पा देवी,जनकी देवी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन संचालन अध्यापक दर्शन धपोला व महिपाल मेहरा ने संयुक्त रूप से किया।