थराली से हरेंद्र बिष्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को एक नई एम्बुलेंस मिली है। जिसका लाभ पिंडर घाटी के कोविड पेशेंट्स को मिलने की उम्मीद जग गई है।
इस समय पूरे देश के साथ ही पिंडर घाटी में भी कोरोना संक्रमण कयामत ढ़ा रहा है। इस क्षेत्र के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जोकि दिनों.दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस दौरान गुरुवार को थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने सीएचसी थराली को मिली एक नई 108 को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। नई मिली एम्बुलेंस फिलहाल कोविड केयर में काफी मददगार साबित होगी और आपातकाल की स्थिति में ये कोरोना संक्रमितों को यथासमय कोविड सेंटर पहुंचाने में किसी संजीवनी की तरह ही साबित होगी।
बताते चलें कि लंबे समय से सीएचसी थराली में क्षेत्रीय जनता के द्वारा एक और एम्बुलेंस की मांग की जाती रही थी। एम्बूलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक मुन्नीदेवी शाह ने कहा कि महामारी के इस दौर में सरकार के द्वारा मिले इस वाहन से संपूर्ण पिंडर घाटी के नागरिकों को काफी अधिक सुविधा उपलब्ध होगी।इस मौके पर सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने कहा कि कोविड.19 के इस दौर में जबकि लगातार पिंडर क्षेत्र में भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में नयें 108 वाहन से रोगियों के साथ ही चिकित्सा स्टाफ को भी काफी अधिक लाभ मिलेगा।












