सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह के तहत भारत का अमृत महोत्सव का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आईईसी प्रचार प्रसार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पूरे सप्ताह प्रचार.प्रसार वाहन से फसल बीमा योजना को प्रचारित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को इस अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कृषि अधिकारी एस.एस. वर्मा ने बताया कि योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान व धान की फसल में बाढ़ से होने वाले नुकसान को भी योजना में सम्मिलित करने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी को 50ः50 के स्थान पर 90ः10 करने के लिए भी केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, फसल बीमा कंपनी एआईसी से मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक कनिका शर्मा शांडिल्य, सहायक प्रबंधक रवि पाण्डेय, क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य सहित अन्य मौजूद थे।