कल से नगर, बाजार क्षेत्र में होगी शुरू
अल्मोड़ा। दुग्ध संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट ने आज बुधवार को दुग्ध संघ से मिल्क एटीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दुग्ध संघ अल्मोड़ा कल 24 जनवरी से अल्मोड़ा नगर बाजार क्षेत्र में सुबह के समय मिल्क एटीएम वैन शुरू करने जा रहा है। ज्ञात रहे कि दुग्ध संघ ने अपने पहले मिल्क एटीएम वैन को 1 जून 2018 को विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया था। जिसके अपार सफलता के चलते कुछ दिन पूर्व दुग्ध संघ ने अल्मोड़ा बाजार क्षेत्र में शायंकालीन मिल्क एटीएम प्रारंभ करवाया। जो कि आर्मी गेट से रघुनाथ मंदिर तक संचालित किया जा रहा था। संस्था को अब राज्य सरकार के सहयोग से एक और मिल्क एटीएम मिला है। जिसको मुख्य बाजार के साथकृसाथ नगर के अधिकांश दुग्ध वितरण से वंचित क्षेत्रों में मिल्क एटीएम से दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया हैं। बिष्ट ने कहा कि जनता को बाजार में बिक रहे मिलावटी दूध का प्रयोग नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंचल का दूध 100 प्रतिशत शुद्धता की गारंटी देता है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बिष्ट एवं दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक डॉ एलएम जोशी ने आज इस नए मिल्क एटीएम वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाॅक्स
आंचल घी भी अब सौ व दौ सौ के जार में उपलब्ध
अल्मोड़ा। दुग्ध संघ ने अपने प्रसिद्ध उत्पाद आंचल घी के भी 100 एमएल एवं 200 एमएल के जार में पैक कर लांच किया। लंबे समय से उपभोक्ताओं की मांग थी कि घी के छोट पैकिंग भी उपलब्ध कराई जाय जिसको ध्यान में रखते हुए आंचल घी 100 एमएल व 200 एमएल में भी उपलब्ध कराई गई है। 100 एमएल की दर मूल्य 55.00 तथा 200 एमएल की दर मूल्य 110.00 रखा गया है। इस अवसर पर दुग्ध संघ के प्रभारी एमआईएस अरूण नगरकोटी, प्रभारी प्रशासन पूरन सिंह, प्रभारी दुग्ध शाला नरेश शर्मा, प्रभारी विपणन बलवंत सिंह, प्रभारी अभियंत्रण राजेंद्र सिंह, प्रभारी स्टोर नवनी पंत, प्रभारी वित्त देवेंद्र वर्मा, प्रभारी उर्पाजन विरेंद्र बिष्ट, विपणन पसर्यवेक्षक राजेंद्र कांडपाल, ललित प्रसाद सहित समस्त दुग्ध संघ के कर्मचारी मौजूद थे।