डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड क्रांति दल के आशुतोष नेगी और मोहित डिमरी द्वारा व्यापारी वर्ग एवं वैश्य समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डोईवाला से जुड़े तमाम लोगों ने रोष व्यक्त किया।
रविवार को काफी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग डोईवाला नगर चौक पर एकत्रित हुए और यूकेडी के आशुतोष नेगी और मोहित डिमरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डोईवाला कोतवाली पहुंचे। व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार को ज्ञापन सौंपा और उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने बताया कि कुछ दिन पहले यूकेडी के आशुतोष नेगी और मोहित डिमरी द्वारा समस्त व्यापारी वर्ग और वैश्य समाज को समाज से अलग करने के लिए उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। जिसका उद्देश्य देवभूमि उत्तराखंड का माहौल खराब करना था।
मंडल महामंत्री सुबोध जिंदल ने कहा कि अभद्र टिप्पणी से व्यापारी एवं वैश्य समाज में आक्रोश है। ऐसे लोगों की मंशा देवभूमि उत्तराखंड के माहौल को खराब करना हैं। व्यापारियों ने कहा कि यदि उक्त दोनों लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारियों आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा, फुरकान अहमद कुरैशी, विनय जिंदल, अनूप अग्रवाल, सुशील जायसवाल, गगन नारंग, आशीष गोयल, मयंक तायल, मनीष नारंग, गौरव अग्रवाल, सजल घई, अब्दुल कादिर, अरुण नारंग, कमल अरोड़ा, सुशील बाली, यश गुप्ता नितिन आदि थे।