चकराता : समाजसेविका डॉ पूजा गौड़ लगातार क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर रही है और लगातार क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है । ऐसा ही एक और मामला उन्होंने प्रकाश में लाया है । जहां पेयजल निगम द्वारा टेंडर को उन्होंने भ्रष्टाचार को न्यौता देना बताया है ।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों ने टेंडर की पुलिंग कर अंतिम तिथि से पहले ही टेंडर को खुलवा दिया तथा तब तक इस टेंडर को पेयजल निगम ने कैंसिल किया जब तक वांछित ठेकेदार को टेंडर नही मिला।
फेडीज के ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव हर योजना में भ्रष्टाचार का शिकार होता है, पानी के अभाव में हमारी दो क्यारियां बंजर हो चुकी है । मात्र खड में पिने लाईक पानी था वह भी पेयजल निगम की महरमानी से सैंज अटाल की इस पेयजल योजना के बाद अब नही बचेगा। ग्रामीणों का कहना है कि ये ठेकेदार बहुत शक्तिशाली है और विभाग से सांठगांठ रखते है और पैसों की आड़ में हमारे गांव का शोषण करते आ रहे है। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से प्रार्थना की है कि वह इस भ्रष्टाचार का स्वत संज्ञान ले।
उधर डॉ पूजा गौड़ का कहना है कि पेयजल माफियाओ के इस भ्रष्टाचार से पूरा क्षेत्र ग्रस्त है।पेयजल निगम ना जाने क्यों और कैसे गुप चुप तरीके से टेंडर लगाता है जिससे यह लगता है कि टेंडर क्षेत्र के विकास के लिए नही बल्कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने के लिए लगाया जा रहा हो।
गौड़ ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल निगम की सभी पेयजल योजनाओं का यही हाल है जिसका लोगों की जरूरतों से कोई संबंध नही है। सिर्फ टेंडर इसलिए लगाया जाता है ताकि टैक्सपेयर्स के पैसों को मिल बांट के खाया जा सके।
डॉ पूजा गौड़ ने निवेदन किया है कि उच्च अधिकारी अपनी संवैधानिक शपथ का ख्याल रखकर इस प्रकार के भ्रष्टाचार को रोके तथा उचित कार्यवाही करें।
इसे भी जाने : देहरादून में 84 साल के वृद्ध व्यक्ति की नहीं हो रही कोई सुनवाई