रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी-रुद्रप्रयाग
घोलतीर-कोठगी मोटर पुल को लेकर पिछले 6 दिनों से अनशन पर बैठे सामजिक कार्यकर्त्ता अनदीप नेगी के स्वास्थ में लगातार गिरावट आ रही है, वहीं स्वस्थ विभाग की टीम का कहना है कि अनशनकारी की स्थिति नाजुक हो सकती है, इन्हें जल्द स्वास्थ्य उपचार की जरूरत है।

आज कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, जिलाध्यक्ष ईश्वर विष्ट, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, बंटी जगवाण सहित अन्य लोग धरना स्थल पर पहुँचे और अनदीप नेगी के स्वास्थ्य में हो रही गिरावट को लेकर सरकार व प्रशासन को खरी.खोटी सुनाई।
लक्ष्मी राणा, प्रदीप थपलियाल, देवेंद्र झिंक्वाण का कहना है कि घोलतीर .कोठगी पुल कांग्रेस के कार्यकाल मे स्वीकृत हुआ था लेकर भाजपा सरकार ने 4 चार से इस पुल के लिए कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या मे स्थानीय जनता भी मौजूद रही और जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये।

वहीं लोगों ने स्थानीय विधायक से नाराजगी जताते हुए कहा विधायक ने अभी तक इस संबंध ने कोई पहल नहीं की ओर ना ही अनशन स्थल पर आये।
संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुल की फाइल शासन में गई है, जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलती है, तो पुल का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
धरना स्थल पर महिला मंगलदल छिनका, कोठगी, मदोला, भटवाड़ी की महिलाओं के साथ साथ प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, प्रधान कोठगी हरेंद्र सिंह, प्रधान छिनका देवेंद्र सिंह, ज्येठ प्रमुख सुभाष नेगी, नगरपालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग गीता झिंक्वाण, शूरवीर जगवाण, सज्जन सिंह, लोकगायिका सीमा गुसाई, दीपा देवी, कोमल देवी, कुँवर सिंह, बीरेंद्र भण्डारी, सुरेन्द्रजग्गी, हर्षवर्धन जग्गी, पुष्कर सिंह, राकेश कंडारी, कृपाल सिंह, भरत रावत, राजेंद्र रावत, विजय भूषण खाली, हिमाशु खाली, उदय सिंह, रघुवीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।












