रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग को नशा मुक्त देवभूमि बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा नशे के काले कारोबार को ध्वस्त करने के साथ ही आम जनमानस एवं विद्यालयों में जनजागरुकता अभियान चलाये जाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में आज 16 दिसम्बर 2022 को जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी एवं उनकी टीम द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग में एन्टी ड्रग्स जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।साथ ही अपेक्षा की गयी कि वे इस जागरुकता के सम्बन्ध में अपने घर परिवार में भी बतायेंगे।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ममता रावत सहित कुल 80 छात्रायें उपस्थित रहीं।जनजागरुकता टीम में जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी निरीक्षक मनोज रावत, आरक्षी रविन्द्र सिंह एवं आरक्षी राहुल उपस्थित रहे।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का जनजागरुकता अभियान निरन्तर जारी है।









