फोटो- अपर धर्माधिकारी आचार्य श्री चमोला हुए सेवानिवितृ ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम के अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोलीा 39वर्षो की सेवा के बाद सेवानिवितृ हुए है।, इस मौके पर यहॉ नृसिंह मंन्दिर कार्यालय परिसर के सभागार मे विदाई समारोह का आयेाजन कर अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि श्री चमोला बेहद सहज व सौम्य ब्यवहार के धनी ब्यक्तित्व हैं,इन्होने संपूर्ण कार्यकाल के दौरान समपर्ण भाव से भगवान बदरीविशाल की सेवा की। उन्होने कहा कि श्री चमोला नौकरी से सेवानिवितृ हो रहे है,लेकिन वे हमेशा हमलोगो की बीच रहकर हमारा मार्ग दर्शन करते रहेगे।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि बदरी-केदार मंन्दिर समिति मे वतौर वेदपाठी श्री चमोला व उन्होने एक साथ सेवाएं शुरू की। 39वर्षो के निरन्तर साथ के बाद श्री चमोली सेवानिवितृ अवश्य हो रहे है, लेकिन उनका मित्रवत सहयेाग व मार्गदर्शन आगे भी मिलता रहेगा।
अपने संबोधन मे आचार्य सत्य प्रसाद चमोला ने कहा कि 39वर्षो की सेवा के दौरान उन्है मंन्दिर समिति के अधिकारियों/कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला है, उन्होने इसके लिए सभी सहयोगियों का आभार ब्यक्त किया।
विदाई समारोह मे मंन्दिर अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी डबर सिह भुज्वाणं,मंन्दिर अभियन्ता गिरीश रावत, वेद वेदांग संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द्र प्रकाश पंन्त,नृसिंहं मंन्दिर प्रभारी संदीप कपरूवाण, कमेटी सहायक संजय भटट, दफेदार कृपाल सनवाल सहित बदरीनाथ अधिष्ठान के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।









