हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
केदारनाथ आपदा में पिता को खो चुकी तनवी को सीआईएमएस देहरादून मेडिकल की निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
वर्ष 2013 में केदारनाथ त्रासदी के दौरान रूद्रप्रयाग जिले तनवी सेमवाल के पिता की मौत हो गई थी अब उसने 12 वी की परीक्षा पूर कर ली हैं और वह मेडिकल के क्षेत्र में जाना चहाती हैं। किंतु घर में आर्थिक तंगी के कारण वह अपना सपना पूरा नही कर पा रही थी। ऐसे में जब तनवी को सीआईएमएस देहरादून के बारे में पता चला तों उसने संस्थान के डायरेक्टर ललित जोशी से संपर्क किया तों जोशी ने उसे निःशुल्क मेडिकल की तैयारी के तहत बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स में प्रवेश दे दिया है। जिससे तनवी के सपनों को पर लगने लगें हैं।
सीआईएमएस के जोशी ने बताया कि उनका संस्थान एवं यूआईएचएमटी ग्रुप आंफ कालेज देहरादून सुपर 300 योजना के तहत बीपीटी कोर्स के तहत शहीदों, राज्य आंदोलनकारियों,कोविड के अनाथों, आपदा पीड़ितों, पत्रकारों, साहित्यकारों,लोक कलाकारों और आर्थिक रूप से कमजोर के आश्रितों को निःशुल्क उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, ब्यवसायिक शिक्षा के साथ ही पैरामेडिकल, मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, मास कॉम, होटल प्रबंधन एवं सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देता है।इस शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए संस्थानों में निःशुल्क एवं सशुल्क प्रवेश शुरू हो गये हैं।