रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रुद्रप्रयाग एंव श्री श्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट आर्ट आफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर बेंगलुरु के सहयोग से जनपद मे 50 युवको को 05जनवरी से14 जनवरी 2023 तक
10 दिवसीय आवासीय यूथ लीडरशिप,पर्यावरण एंव आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण क्रीड़ा विभाग भवन अगस्तमुनि मे दिया गया.
दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मे मुख्य प्रशिक्षक सुकांत पाल चौहान,मीनाक्षी चौहान,अमन,बेनी प्रसाद भट्ट,वाई.एल.टी.पी द्वारा प्रतिभागीयो को आर्ट आफ लिविंग के गुर सिखाते हुए सुदर्शन क्रिया,योगा आदि मे प्रशिक्षित किया गया.
वही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार एंव राजेंद्र सिंह रावत मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभागीयो को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,साथ ही प्राथमिक चिकित्सा,आपदाओ के प्रकार,आपदा प्रबंधन के महत्व को समझाया गया,साथ ही प्रशिक्षण की सराहना भी की गई तथा भविष्य मे भी इस तरह के प्रशिक्षण कराने की अपेक्षा की गयी.
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार,विशिष्ट अतिथि सुश्री महेशी आर्य जिला क्रीड़ा अधिकारी,सुनीता अरोड़ा जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी प्रतिभागीयो को प्रशस्ति पत्र वितरित किये, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अपने संबोधन मे मुख्य प्रशिक्षको के बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने की सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षको को पुरस्कृत किया.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने के बाद आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है,अपने-अपने क्षेत्रो मे किसी भी प्रकार की आपदा आदि मे लोगो को तैयार कर मदद के लिए आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये. कार्यक्रम का संचालन मुंशी चौमवाल भारतीय रेडक्रास समिति रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया ।