देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 29 नवंबर 2020 को पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 93 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त लिखित परीक्षा के बाद टंकण परीक्षा के औपबंधिक श्रेष्ठता सूची 8 फरवरी 2021 को जारी की गई है। आयोग की वेबसाइट पर इसे प्रकाशित किया गया है।
आयोग सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टंकण परीक्षा हेतु जारी की गई औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 1 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। टंकण परीक्षा के प्रवेश पत्र 22 फरवरी 2021 से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जिसमें परीक्षा के स्थान तथा समय की जानकारी भी दी जाएगी।
वाहन चालक परीक्षा में औपबंधित श्रेष्ठता सूची जारी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 25 नवंबर 2018 को वाहन चालक की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की वाहन चालन परीक्षा 1 नवंबर 2020 और 7 नवंबर 2020 के मध्य आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा और वाहन चालन परीक्षा के आधार पर अभिलेख सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर 8 फरवरी 2021 को प्रकाशित की जा चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन 24 फरवरी 2021 को आयोग के कार्यालय में किया जाएगा। अभ्यर्थी उक्त तिथि को प्रातः साढ़े नौ बजे अपने समस्त अभिलेखों और चार फोटो सहित आयोग कार्यालय में उपस्थित हों।