हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी की दीया ने गोल्डन एवं बबीता ने सिल्वर पदक जीता।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज देहरादून में आयोजित अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के कुल 9 एथलेटिक्सों ने कालेज की क्रीड़ा प्रभारी डॉ.पुष्पा रानी, मोहित उप्रेती के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के तहत एक हजार मीटर दौड में बीए प्रथम सेमेस्टर की दीया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा लम्बी कूद में एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर की बबीता ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिलवर मेडल जीता जबकि रिले रेस में बबीता, नंदी, दीपा, व रितु की टीम ने तृतीय स्थान पर रह कर कांस्य पदक जीता।इस प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में बीए प्रथम वर्ष के राहुल ने भी कास्य पदक जीता ।देवेश, गिरीश,अभिषेक, व दिनेश दानू ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन पर कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागीयो को बधाई देते हुए आने वाले भविष्य में और बेहतरीन करने की उम्मीद जताई हैं।साथ ही सभी खिलाड़ियों के सम्मान में कालेज में एक सम्मान समारोह आयोजित किए जाने की घोषणा की हैं।