फोटो– औली मे जर्बदस्त बर्फबारी का नजारा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब व औली मे तीसरे दिन भी जर्बदस्त हिमपात। पूरे क्षेत्र मे कडाके की ठंड। लोग घरो मे दुबके। तो पर्यटक मौज-मस्ती करते देखे गए। एसडीएम ने कहा कि बर्फबारी थमते ही औली मोटर मार्ग को खोला जा सकेगा।
21जनवरी सांय से शुरू हुई बर्फबारी का सिलसिला लगातार तीसरे दिवस भी जारी रहा। हाॅलाकि बीती रात्रि को मौसम मे बादल छाए रहने से बर्फ पिघली भी लेकिन बुधबार को सुबह से ही पुन बर्फबारी शुरू हुई जो लगातार जारी है। नीती-माणा घाटियों के साथ श्री बदरीनाथ, फूलो की घाटी, हेमकुंड साहिब, गौरसों बुग्याल विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे जर्बदस्त बर्फबारी जारी है। निचले इलाको मे तेज फुआरो के साथ हिमवर्षा हो रही है। बर्फबारी के कारण बाजारो मे भी सन्नाटा पसरा हुआ है। भारी बर्फबारी के कारण औली तक वाहन नही पंहुच पा रहे है। कई पर्यटक टीवी टावर वैण्ड व कवंाण वैण्ड से ही बर्फ मे खेलकर वापस लौट रहे है। स्थानीय प्रशासन ने सडक खोलने के लिए डोजर अवश्य भेजा लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते डोजर सडक को पूरी तरह नही खोल सका। बर्फबारी के कारण औली सहित ऊपरी इलाको मे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। औली लाइन से जुडे नोग, चैडारी, सुनील व रविग्राम आदि क्षेत्र की विद्युत ब्यवस्था ठप्प हो गई है।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे जीएवीएन कैपस मे करीब दो से ढाई फीट तक बर्फ जम चुकी है जबकि दस नबंर रोप वे टावर व अपर स्कीइंग स्लोप पर तीन से साढे तीन फीट बर्फ की मोटी चादर विछ गई है।
एसडीएम योगेन्द्र सिंह के अनुसार औली सडक मार्ग को खोलने के लिए देा जेसीबी लगाई गई लेकिन भारी बर्फबारी होने की बजह से रोड को नही खोला जा सका। कहा कि औली से स्नो वीटर भी मंगाने का प्रयास किया गया।। उन्होने कहा कि स्नो कटर मशीन बीआरओ के पास मौजूद है लेकिन वो इस वक्त मलारी रोड पर है जिसे तुरंत मंगाया जाना संभव नही है। कहा कि बर्फबारी थमते ही औली सडक को खोलने का कार्य शुरू किया जाऐगा। कहा कि बर्फ को पिघलाने व सडक को दुरस्त रखने के लिए चूना व नमक पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। बर्फबारी रूकते ही इसका छिडकाव शुरू कर देगे।
एसडीएम ने कहा कि बर्फबारी के बाद कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नही मिले है।