हल्द्वानी। जनसरोकारों को समर्पित उत्तराखंड का साप्ताहिक समाचार पत्र श्उत्तराखंड वाणी संकलनश् का हल्द्वानी से प्रकाशन शुरू हो गया है। प्रदेश के उच्चशिक्षाए सहकारिता मंत्री डाण् धनसिंह रावत व अन्य अतिथियों ने समाचार पत्र का विमोचन किया। कार्यक्रम में मंत्री डाण् रावत ने कहा कि आज के समय में अखबार निकालना चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे में यह कार्य करना बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
वह इसके लिए हर संभव सहायता करेंगे। कार्यक्रम में संपादक राजेन्द्र सिंह क्वीरा ने कहा कि समाचार पत्र शिक्षाए सहकारिताए कृषि के साथ.साथ उत्ताखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने में विशेष प्रयास करेगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित मंडी परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री गजराज सिंह बिष्टए राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री दानसिंह रावतए जिला सहकारी बैंक हल्द्वानी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह नेगीए पिथौरागढ़ के श्री हयात सिंह महराए युवा उद्योगपति श्री अभिषेक अग्रवालए शहर के प्रमुख व्यवसायी श्री विरेन्दरसिंह चड्ढ़ाए ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी श्री आनन्दसिंह दरम्वालए मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुमित ह्दयेशए दुग्ध संघ लालकुआं के अध्यक्ष श्री मुकेश बोराए उच्चशिक्षा निदेशक डाण् बीसी मेलकानी के अलावा अखबार के सलाहकार संपादक प्रवीन्द्र कुमार रौतेलाए उप संपादक विनीता तिवारीए सहकारिता के नेता एडवोकेट पंकज सुयालए श्री शिवबहादुर सिंहए श्री चन्दन सिंह नेगीए श्री दान सिंह तड़ागीए श्री सीपी जोशीए समाजसेवी श्री राजेन्द्र नंगी श्अंकलश् श्री मोहन बोराए ऑल इंडिया रेडियो रामपुर से आये श्री सुरेन्द्र राजेश्वरीए प्रगतिशील किसान श्री नरेन्द्र सिंह महराए वरिष्ठ पत्रकार श्री रविशंकर शर्माए श्री चन्द्रशेखर जोशीए श्री कविन्द्र जोशी व कैप्टन भगवत सिंह टाकुलीए श्री यशवन्त सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने अपना अमूल्य समय दिया। सभी का आभारए
.राजेन्द्र सिंह क्वीरा