फोटो– औली मे ताजे हिमपात के बाद पर्यटक बर्फ का आंनद उठाते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ व औली मे जोरदार हिमपात। औली मे बर्फबारी होते ही पर्यटक कमरो से बाहर निकलकर बर्फ की फुआरो मे आंनद उठाते देखे गए। बदरीनाथ मे तापमान माइनस 11 डिग्री पंहुचा।
मौसम विभाग के पुर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ हैं। सुबह से ही आसमान मे बादल मंडरा रहे थे। और दोपहर बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र मे तेज बर्फबारी व निचले इलाको मे वारीश होने से कडाके की ठंड शुरू हो गई थी। बदरीनाथ ,हेमकुंड साहिब, गौरसौं बुग्याल व औली मे जोरदार हिमपात शुरू हो गया है। बदरीनाथ से मिली सूचना के अनुसार बदरीनाथ के साथ ही माणा घाटी मे हिमपात के बाद कडाके की ठंड शुरू हो गई है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ मे तापमान माइनस 11डिग्री तक पंहचु गया है।
इधर औली मे शुरू हुए हिमपात के बाद बर्फ देखने के लालायित पर्यटको के तो चेहरे खिल उठे। जैसे ही बर्फ की फुहारें जमीन मे गिरने लगी वैसी ही औली के विभिन्न होटलो मे रह रहे पर्यटक कमरो से बाहर निकलकर बर्फ का आंनद उठाने मे मशगूल हो गए। औली मे आठ नंबर टावर से दस नंबर टावर तक बर्फ जमनी शुरू हो गई। औली मे हुऐ ताजे हिमपात से विगत तीन-चार दिनो से स्नो मेकिंग सिस्टम से बर्फ बना रहे जीएमवीएन के होसले भी बुलंद है। ताजे हिमपात के बाद स्कीइंग स्लोप पर पूर्व से बनी कृतिम बर्फ की परत और मोटी हो गई है। जिससे अब निगम द्वारा आगामी आठ जनवरी से शुरू होने वाले स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स मे प्रशिक्षणार्थियो को और सहूलियत हो सकेगी।
जीएमवीएन द्वारा आगामी आठ जनवरी से औली मे सात एंव चैदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए आॅन लाइन बुकिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बार समय पर बर्फबारी होने से निगम को भी भरोसा है कि औली का दीदार करने वाले पर्यटक मायूस नही होगे। और स्कीइंग प्रशिक्षण भी पर्याप्त बर्फ मे हो सकेगा।