कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वन एवं आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के कोटद्वार पहुंचने पर अपने निजि आवास के सभागार में जनप्रतिनिधियों और आम जनता को आयुष किट वितरित की। इस दौरान वन मंत्री ने कई घोषणाएं भी की जिसमें मुख्य प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की 33 एकड़ भूमि पर 10 एकड़ भूमि को चिन्हित कर आयुर्वेदिक शोध संस्थान बनाने की घोषणा भी की।
वहीं वन मंत्री ने कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड.19 से लड़ने के लिए आम जनमानस को निशुल्क आयुष किट दी जा रही है। इससे पहले यह आयुष किट केवल कोरोना फ्रंट वारियर्स को दी जा रही थी। यह आयुष किट इम्यूनिटी बूस्टर है। किट में रखी दवाइयां रोगों से लड़ने हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं। सभागार में डाॅ.हरक सिंह रावत वन एवं आयुष मंत्री ने प्रेस को इस बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डाॅ. जयदीप सिंह बिष्ट, डॉ. विश्वजीत माझी, डॉ. अजय नेगी, सतीश कोहली योग प्रशिक्षक, भुवनेश खरक्वाल, चंद्रमोहन जसोला, सुनील गोयल, सुरेंद्र सिंह गुसांई, जीसी धस्माना, राजेंद्र सिंह रावत चीफफार्मासिस्ट आदि मौजूद थे।












