थराली से हरेंद्र बिष्ट।
14 एवं 16 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता का अटल आदर्श राइका तलवाड़ी में समापन हो गया है।
जिला एथलेटिक संघ के द्वारा आयोजित 14 व 16 वर्ष बालक बालिकाओं की जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के 16 वर्षीय बालक वर्ग 1000 मीटर दौड़ में प्रियांशु आगरी बालिका में सपना दोनों राइका तलवाड़ी प्रथम रहे। 100 मीटर की दौड़ में अविनाश व बालिका में हंसिका राइका ग्वालदम प्रथम, 400मीटर बालक में नारायण बगड़ के आशीष, 200मीटर बालिका में हेमलता जोशी प्रथम रहे।
14 वर्षीय बालक 600 मीटर दौड़ में नारायणबगड़ का हर्षित व बालिका में ग्वालदम की गायत्री,100 मीटर में तलवाडी के अनुज चिनवान प्रथम रहें। समापन समारोह में तलवाड़ी के पूर्व क्षेपंस सुभाष चमोली एवं संगठन के अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी ने बच्चों को पुरस्कृत कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस अवसर पर सचिव रविंद्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया राष्ट्रीय स्तर परे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। इस अवसर पर प्रमोद सिंह, देवेंद्र कुमार, भरत सिंह आदि उपस्थित रहे।