
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने के बाद, यात्रा सम्बन्धी अनुभवों एवं फीडबैक को जानने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा यात्रा काल अवधि में नियुक्त रहे पुलिस प्रभारियों तथा यात्रा काल में संचालित होने वाले थाना चौकियों के प्रभारियों व यात्राकाल में बनाये गए सुपर जोन एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ गढ़वाल मण्डल विकास निगम सभागार तिलवाड़ा में डी-ब्रीफिंग सैशन रखा गया था।

वही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल,उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में यात्रा काल में नियुक्त रहे पुलिस प्रभारियों द्वारा अपने अनुभव साझा किये गए साथ ही आने वाली अगले वर्ष की यात्रा में क्या कुछ सुधार हो सकते हैं,इस सम्बन्ध में सुझाव (फीडबैक) दिये गए। प्राप्त सुझावों को कार्यालय स्तर पर अभिलेखीकरण करते हुए प्रशासन से सम्बन्धित बिन्दु स्थानीय जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग से साझा किये जायेंगे।
इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी के अनुभव एवं सुझाव सुनने के बाद सभी को सकुशल यात्रा सम्पन्न कराने की बधाई दी साथ ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाँ कि इस प्रकार से डी-ब्रीफिंग सैशन का आयोजन किया जाने से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव सामने आये हैँ.
जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि सड़क,पेयजल,विद्युत व अन्य प्रशासनिक बिन्दुओं पर यात्रा के आगामी दो तीन माह में ही कार्य किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया जायेगा।आने वाले समय मे यात्रियों की सुविधाओं को किस प्रकार से बढ़ा सकते हैं इस पर भी कार्य किये जायेंगे।प्राप्त सुझावों के अतिरिक्त यदि और भी किसी के सुझाव हैं तो लिखकर दे सकते हैं,जिलाधिकारी ने कहाँ कि ये मत सोचिये कि इन पर कार्य होगा या नहीं।हो सकता कि आपका सुझाव बिल्कुल सही हो और वह किसी के जहन में ही न आया हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार तकरीबन सोलह लाख यात्री आये हैं काफी संख्या में विभिन्न प्रकार के व्यवसायियों का भी आवागमन हुआ है।हमारे प्रशासन के,विभिन्न विभागों के,पुलिस विभाग के लोग भी इस यात्रा काल में नियुक्त रहे सबके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है,और सभी बधाई के पात्र हैं।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके द्वारा आज आयोजित डी-ब्रीफिंग सैशन में उपस्थित रहकर सभी सदस्यों के सुझावों को सुना।पुलिस कप्तान ने कहा कि हमारा इस वर्ष का अनुभव काफी अच्छा रहा है,अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ही काफी संख्या में प्रशासन,पुलिस और विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग भी रहे।इस वर्ष की यात्रा में प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग रहा जिसके लिए उनके द्वारा पुनः जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल,उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अर्पणा ढौंडियाल,उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,प्रतिसार निरीक्षक समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
ReplyForward
|