अल्मोड़ा। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से चार बार सांसद रहे बच्ची सिंह रावत का निधन हो गया। बीमारी की हालत में बच्ची सिंह रावत को एयरलिफ्ट कर एम्स इलाज के लिए ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सौम्य और सरल स्वभाव के 1 अगस्त 1949 को जन्मे बच्ची सिंह रावत राजनीति में काफी उंचाइयों तक पहुंचे, लेकिन हमेशा वह जमीन से जुड़े रहे। एक लंबे समय से बच्ची सिंह रावत प्रदेश की राजनीति में भी दरकिनार दिखाई दे रहे थे।
श्री रावत के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत कई अन्य नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।












