फोटो- ग्राम पंचायत बडागाॅव मे हई बैइक केा संबोधित करते हुए राकेश भंडारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बडागाॅव ग्राम सभा को सांसद आदर्श ग्राम चयनित किए जाने पर गढवाल सांसद तीरथ रावत का आभार जताया।
जोशीमठ प्रख्ड के ग्राम पंचायत बडागाॅव की प्रधान विमला भंडारी की अध्यक्षता हुई हुई बैठक मे विभिन्न विकास योजनाआंे पर चर्चा करते हुए स्वीकृत प्रधान मंत्री आवासों की जानकारी भी दी गई। बैठक में ग्रामीणों ने सांसद आदर्श ग्राम घोषित किए जाने के लिए प्रधान श्रीमती भंडारी के प्रयासो की सराहना करते हुए गढवाल सांसद तीरथ ंिसह रावत का आभार व्यक्त किया। सांसद आदर्श ग्राम घोषित किए जाने के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र बडागाॅव मे विभिन्न विकास कार्यो को किया जाना है। इसके लिए सभी विभागो की मौजूदगी मे कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा गया कि ग्राम बडागाॅव सब्जी व फल उत्पादन के क्षेत्र मे अग्रणी गाॅव है, लेकिन जंगली जानवरों द्वारा नगदी फसलो को आए दिन नुकसान पंहुचाया जाता हैं जिससे काश्तकारों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बैठक मे तय किया गया कि गाॅव के चारो ओर चैन फैनिसिंग बाढ लगाने,बडागाॅव मे एक मिन स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना किए जाने, सिचाई योजना के तहत लाल बाजार से बडागॅाव तक सिचांई योजना का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही कृषि, उद्यान, पशुूपालन, बाल विकास,समाज कल्याण, वन विभाग, उरेडा व पचायंत राज विभाग सहित अन्य विभागो द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्ययोजना तैयार कर नियत समय तक भारत सरकार की बैवसाइट पर लोड करने की अपेक्षा की गई।
इस बैइक मे ऋषि गंगा त्रासदी मे मृतको को श्रृंद्धांजलि दी गई। तथा एनटीपीसी की परियोजना द्वारा बडागॅाव के ग्राम चोरमी-पैंया मे लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए गाॅव को पुर्नवासित किए जाने की मांग की गई।
समाज सेवी राकेश भंडारी के संचालन मे हुई बैठक मे विभिन्न विभागो के अधिकारी/कर्मचारियों के अलावा ग्रामीण जनप्रतिनिधि व बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।












