थराली से हरेंद्र बिष्ट।
- काली सिद्धपीठ तुगेश्वर में गुरुवार की देर रात काली की कालरात्रि की पूजा-अर्चना के बाद शुक्रवार की सुबह से ही बधाण की नंदा भगवती की उत्सव डोली की मौजूदगी में चौंसठ मेले का आयोजन शुरू हों गया हैं।काली मंदिर में प्रात:काल से ही काली भक्तों का पूजन-अर्चना के लिए तांता लगा रहा।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, देवाल भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी सहित सैकड़ों भक्तों ने काली मंदिर में पूजा अर्चना की।इस दौरान सिद्धपीठ कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़,देवराड़ा सिद्धपीठ के अध्यक्ष भुवन हटवाल मेला कमेटी के संयोजक धनराज रावत, भूपेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पंडित मनसा राम गौड़,योगेश्वर गौड़,कालिका प्रसाद गौड़,किशोर गौड़, दिनेश गौड़ आदि देवी भक्तों की पूजा-अर्चना को संपन्न कराने में जुटे हुए हैं।