श्री बद्रीनाथ/ज्योतिर्मठ, 18अगस्त।
मास्टर प्लान की कार्यदायी संस्था एवं जिला प्राधिकरण के खिलाफ श्री बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहा आंदोलन सोमवार को 15वें दिन मे प्रवेश कर गया।
आंदोलन के दूसरे चरण मे सांकेतिक बाजार बंद व सरकार के विरोध मे मुंडन कराने की शुरुवात हुई।
सोमवार को मुंडन व बाजार बंद करने से पूर्व विशाल जुलूस प्रदर्शन किया गया, सरकार के हठधर्मिता से गुस्साए आंदोलनकारियों अशोक टोडरिया,अक्षय मेहता व, दीपक राणा ने मुंडन कराकर विरोध दर्ज करवाया,साथ ही दो घंटे के लिए संपूर्ण व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सांकेतिक रूप से बंद किया गया।
बद्रीश संघर्ष समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम मे सोमवार से ही धरना कार्यक्रम शुरू किया गया, प्रथम दिन समिति के अध्यक्ष पीताम्बर मोल्फा, श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी, समिति के उपाध्यक्ष द्वय अशोक टोडरिया एवं विशेश्वर नैथानी, एवं मेहता थोक के अध्यक्ष राजदेव मेहता धरने पर बैठे।
लामबगड़ महिला मंगल दल अध्यक्ष गीता चौहान एवं बामणी पांडुकेश्वर की पूर्व प्रधान बबीता पंवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने शामिल होकर आंदोलन को समर्थन दिया।