रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग एंव जनपद चमोली की सीमा के मध्य कमेड़ा मे सुबह से बाधित बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच द्वारा युद्ध स्तर पर जेसीबी मशीनों से कार्य कर यातायात हेतु खोल दिया गया है,
बता दे कि देर रात हुई तेज बारिश के कारण कमेड़ा मे NH फिर से बाधित हो गया था,जिसे कड़ी मसकत के बाद खोल दिया गया है,वाहनों की लम्बी कतारो को पुलिस कर्मीयो की निगरानी मे सुरक्षा को देखते हुए छोड़ा जा रहा है.
वहीं रुद्रप्रयाग घोलतीर पुलिस चौकी प्रभारी सूरज कण्डारी के नेतृत्व मे पुलिस कर्मीयो की मौजूदगी मे रुद्रप्रयाग की तरफ से बद्रीनाथ,चमोली,कर्णप्रयाग,गैरसैण,ग्वालदम आदि स्थानों को जाने वाले वाहनों को एक एक कर छोड़ा जा रहा है ताकि सभी यात्रियों सहित वाहन सुरक्षित यहाँ से अपने गंतव्य को रवाना हो सके.
साथ ही चमोली गौचर की साइट से भी गौचर पुलिस वाहनों को सुरक्षित आगे निकाल रहे है.












