फोटो- अवरूद्ध हाईवे खुलने पर वाहनो की आवजाही हुई शुरू।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
मूसलाधार वारीश के कारण बीती रात्रि को बदरीनाथ हाईवे लामबगड के पास खचडा नाले मे अवरूद्ध हो गया था। मार्ग पर काफी मलबा व बोल्डर आ गए थे। सूचना मिलने पर बीआरओ द्वारा तत्काल दो मीशने व मजदूरो को लगाकर मार्ग खोलेन की कार्य शुरू किया। सुबह से कार्य करते हएु करीब साढे ग्यारह बजे मार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया।
बीआरओ के कमान्डर कर्नल मनीश कपिल के अनुसार पिछले दो-तीन दिनो से लगातार हो रही वारीश के कारण कई स्थानो पर मार्ग अवरूद्ध हो रहे है। जिन्है तुरन्त खोला जा रहा है। मार्ग पर हर ऐसे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों मे मशीने तैनात की गई है।











