01–बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण मे पीएम मोदी का स्वागत व गुप्तगू करते बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल।
प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ/जोशीमठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बदरीनाथ आगमन के दौरान बीकेटीसी के अध्यक्ष ने उन्हें बदरीनाथ धाम की समस्याओ से अवगत कराया।
दर्शन/पूजन के उपंरात अल्प विश्राम के दौरान बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने प्रधानमंत्री को श्री बदरीनाथ धाम में बढती यात्रियों की सख्या को देखते हुए मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कराए जाने का आग्रह किया, ताकि आने वाले समय मे बदरीनाथ पंहुचने वाले श्रद्धालुओं को भगवान नारायण के दर्शन हो सकें। इसके आलावा श्री थपलियाल ने संचार की बदहाल ब्यवस्था की भी पीएम को विस्तार से जानकारी दी।
बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने चारधाम आल वैदर रोड व ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्यो के लिए उत्तराख्ंाड की जनता की ओर से उनका आभार प्रदर्शित किया। उन्होने कहा कि उन्होने भाजपा की जीत व पीएम के रूप मे बदरीनाथ आगमन के लिए भगवान बदरीविशाल से कामना की थी। और भगवान नारायण ने उनकी प्रार्थना को सुना।
इस दौरान पैनंखडा संघर्ष समिति द्वारा पीएम को संबोधित कैलाश मानसरोवर यात्रा नीती-माणा दर्रो से किए जाने व सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ को ओबीसी की केन्द्रीय सूची में शामिल किए जाने से संबधित ज्ञापन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सती द्वारा बीकेटीसी के अध्यक्ष को दिया गया।
प्रधानमंत्री के प्रस्थान के उपंरात एक भेंट मे बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार बदरीनाथ आगमन पर उनके स्वागत के अवसर का सौभाग्य मिला। कहा कि पीएम को आगमन से स्वतः ही बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा में आशातीत बृद्धि होगी। और मंदिर समिति देवभूमि आने वाले सभी श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तत्पर है।
गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी का बदरीनाथ का यह तीसरा दौरा है। लेकिन पीएम के रूप पहला। इससे पूर्व वर्ष 2000 मे वे उत्तराख्ंाड प्रभारी के रूप मे बदरीनाथ आए थे। और यहाॅ उन्होने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ली थी। उसके वाद वर्ष 2009 मे गुजरात के सीएम के रूप मे वे बदरीनाथ पंहुचे थे।