रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह चौहान ।
प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहा है अल्मोड़ा का राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी, भास्कर जोशी ने 6 वर्ष में बतौर सहायक अध्यापक छात्र सँख्या 10 से पहुंचाया 26 तक । फोटो और वीडियो में देखिये स्कूल की कैसी बदली सूरत-

जहां पूरे उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों का रोना सरकार से लेकर आम जनता तक सभी रोते है वही भास्कर जोशी ने अपनी कड़ी मेहनत व लगन से बजेला के सरकारी स्कूल को इतना आधुनिक बना दिया कि प्रदेश के जाने माने प्राइवेट स्कूल भी इसके आगे फीके पड़ रहे है ।

भास्कर जोशी बताते है कि वे अपने वेतन का 5 प्रतिशत विद्यालय के आधुनिकीकरण व पाठ्य सामग्री पर खर्च करते है । वे बताते है कि छात्र-छात्राओं को नियमित अध्यापन के अलावा रचनात्मक विषयो में उनकी रुचि बढाने व उनकी प्रतिभा को निखारने लिए वे कई तरह के कार्यक्रम जैसे कविता पाठ, निबन्द लेखन, नाटकों का मंचन, पेंटिंग्स प्रशिक्षण, इंग्लिश स्पीकिंग व खेल खेल में गणित कैसे सीखें का समय समय पर आयोजन करते है।

इसके अलावा विमल के रेसों से बच्चो को रचनात्मक कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाता है। कुल मिलाकर आज के युग मे जहां सरकारी स्कूलों की दिन प्रतिदिन छात्र संख्या का रोना हर तरफ रोया जा रहा है वही भास्कर जोशी ने इस मिथक को झुठला कर प्राइवेट व कान्वेंट स्कुलो को आइना दिखाया है ।

उनका कहना है कि अभिभावक प्राइवेट स्कूलों का रुख करने की अपेक्षा अगर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चो का एडमिशन कराये व प्राइवेट स्कूलों की भांति सरकारी स्कूलों में आकर टीचर से नियमित मिले व अपने बच्चो के बारे में जानने की कोशिश करे तो सरकारी स्कूलों के टीचरों में नई उर्जा का संचार होगा ।
देखिए स्कूल के सौदंर्य को दर्शाता ये वीडियो भी-