गैरसैंण। बच्चों में विद्यालय पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश के लिए उत्साहित करने और बच्चों के वजन और पोषण में सुधार के प्रयोजन से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बाल पालाश योजना के तहत शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र पज्याणा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में विधिवत योजना की शुरूवात की गई।
बाल पालाश योजना के प्रारंभ करने के अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ती अंजना रावत ने बच्चों के अभिभावकों को योजना की जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी में नौनिहालों को प्रत्येक सप्ताह के दो दिन बुधवार, शनिवार को अंडे और दो दिन सोमवार और मंगलवार को केले वितरित किये जायेंगे और यदि केले उपलब्ध नही होने पर स्थानीय मौसमी फल जिसकी दर 5 रू
से ज्यादा न हो उपलब्ध कराये जायेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में माता समिति द्वारा यह सामाग्री महिला स्वयं सहायता समूह या अन्य श्रोत से क्रय किया जा सकेगा। ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बचों को उबले हुए अंडे वितरित करते हुए कहा कि योजना से बच्चों में कुपोषण की समस्या नहीं रहेगी वह सरकार का धन्यवाद करते हैं।
इस मौके पर वार्ड सदस्य हंसी देवी, आशा देवी, अंजली देवी, सरस्वती देवी, शशि कला, शकुंतला, दीपा, सुनीता आदि ग्रामीण मौजूद रहे।











