कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति कोटद्वार के 60 सदस्यों का यात्रीदल आज मनोना धाम आंवला तहसील जिला बरेली के दर्शन कर सकुशल कोटद्वार पहुंचा यात्रा दल के प्रमुख सुशील भाटिया ने बताया कि बुद्धवार रात्रि 10 बजे 60 सदस्यों का यात्रीदल कोटद्वार से मनोना धाम दर्शन के लिए प्रस्थान किया। अगले दिन प्रात:5 बजे मनोना धाम पहुंचे।सभी श्रद्धालू भक्तजनों ने स्नान करके मन्दिर मे श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन किये। उसके बाद सभी भक्तजनों ने मनोना धाम के महंत श्री ओमेंन्द्र महाराज से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण कर कोटद्वार के लिए वापसी प्रस्थान किया। यात्रीदल में सुशील भाटिया, राहुल गुप्ता, सुनील अग्रवाल, मधु भाटिया, रमेश भाटिया, मीनू, मनीषा, महिपाल सैनी, मीनाक्षी जुयाल, कंचन धस्माना, लक्ष्मी पोखरियाल, रामेश्वरी, सम्पति नैथानी, हेमचंद्र, हेमलता नेगी, सरिता गुसाई, मोनिका जखमोला, नीलम डबराल, मेघा, राम लाल सत्ती, मधु बलूनी, सुरेश नैनवाल, चन्द्रकला डबराल, जगदेश्वरी, कुसुम लता, सुशीला, मीना अग्रवाल, अंजू वर्मा, नीलम अग्रवाल, कृष्णा बिष्ट, कोमल, सागर, विमल, अनिल चौधरी, मोना, ऊषा देवी, सुमन, हनी, समर, पूजा सैनी, पंकज, अनीता, जमना देवी, विधा देवी, खुशी सैनी, शोमिल अग्रवाल, गुड्डू, राजबाला, अमित कर्णवाल, रेनू, लवी, निधि भाटिया अंकुर अग्रवाल, प्रीति गुप्ता आदि भक्तजन मौजूद रहे।