- सफल छात्र-छात्राओं को एडवांस की कोचिंग मुफ्त कराएगा संस्थान
देहरादून। बलूनी क्लासेस के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए जेईई मेंस में बादशाहत कायम की है। संस्थान ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को एडवांस की मुफ्त कोचिंग देने की पेशकश की है ।
सोमवार को जारी परिणामों के अनुसार, संस्थान के आयुष भारद्वाज (98.1 परसेंटाइल), प्रथम साल्या (97.38 परसेंटाइल), स्वास्तिक पटवाल (94.79 परसेंटाइल), अस्मित जुयाल (94.79 परसेंटाइल), प्रदीप चैहान (94.62 परसेंटाइल), सुनीधि जोषी (94.12 परसेंटाइल), अनुभव ध्यानी (93.1 परसेंटाइल), पवन कंसवाल (92.98 परसेंटाइल), अमन रावत (92.24 परसेंटाइल), मनीष नेगी (92.12 परसेंटाइल), वैभव रावत (91.88 परसेंटाइल), अमन भट्ट (91.54 परसेंटाइल), हर्षित शर्मा (91.16 परसेंटाइल), गरिमा रावत (91.15 परसेंटाइल), राकेष कुमार (91.12 परसेंटाइल), नमन पाण्डे (90.98 परसेंटाइल) समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े ।
सोमवार को परिणामों की घोषणा होने के साथ ही नेहरू कॉलोनी स्थित संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जेईई मेंस केवल शुरुआत है। अब पूरी मेहनत और लगन से एडवांस की तैयारियों में जुटना होगा। बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि जेईई मेंस में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एडवांस की कोचिंग निःशुल्क कराई जाएगी।












