थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अंकिता भंडारी हत्या कांड के दोषियों को फांसी देने एवं मामले की उच्चस्तरीय जांच कर अन्य दोषियों को भी कानून की गिरफ्त में लाने के लिए तमाम राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों आह्वान पर बाजारों के बंद रखने का पिंडर घाटी में व्यापक असर रहा। जबकि क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही भी अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही।
बाजार इस कदर बंद रहे कि चाय, खाना सहित तमाम ज़रूरी दुकान ठेलियां बंद रही। जिससे सूचनाओं के अभाव में बाजारों में पहुंचे लोगों को चाय.पानी के लिए भी भटकना पड़ा। पिंडर घाटी के नगर पंचायत थराली, मुख्य बाजार नारायणबगड़, ग्वालदम, देवाल सहित तमाम अन्य बाजार पूरी तरह से बंद पड़े रहे। क्षेत्र में वाहनों का संचालन भी सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही।