मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने भगवान महर्षि बाल्मीकि द्वार का लोकार्पण कर शोभायात्रा का किया शुभारंभ
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। इंदिरा नगर आम पड़ाव में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ.रावत ने बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि द्वार का लोकार्पण एवं बाल्मीकि जयंती की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाल्मीकि समाज द्वारा डॉ.हरक सिंह रावत को पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने हिंदू समाज के लिए त्याग व तपस्या की है। डॉ.हरक सिंह ने भगवान बाल्मीकि द्वार के उद्घाटन समारोह पर सभी को शुभकामना दी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बाल्मीकि समाज जयन्ती पर्व पर खुशी मना रहा है। कोटद्वार में हर धर्म के लोग रहकर पूरे देश के पर्वों को मनाते हुए आ रहे हैं। जिस तरह कृष्ण, राम की पूजा करते हैं उसी तरह भगवान महर्षि बाल्मीकि भी हमारे पूजनीय है। कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने भगवान महर्षि बाल्मीकि जयन्ती पर विधायक निधि से बने बाल्मीकि द्वार का लोकार्पण कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
उन्होंने इस दौरान बाल्मीकि जयंती के मौके पर बाल्मीकि समाज के बारात घर बनाने हेतु दस लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दो माह के भीतर राज्य योजना के तहत आम पड़ाव की सड़क निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने 75 लाख रूपये सड़क के निर्माण हेतु देने की बात कही। तत्पश्चात उन्होंने भगवान बाल्मीकि द्वार का रिबन काटकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष दिलेन्दर गोडियाल, सचिव कमल कुमार, प्रकाश डोंगिया, मुन्नालाल मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, श्रीमती शशि नैनवाल, वीर सिंह घाघट, राकेश मित्तल, बृजपाल, रामकुमार अग्रवाल, करम चन्द, धर्मवीर सिंह गुसाईं मीडिया प्रभारी वन एवं ऊर्जा मंत्री, राजीव कुमार, बृजपाल राजपूत, पवन केसियाल, निखिल गोडियाल, करमचंद, किरण राजपूत, शशिबाला केष्टवाल, पूनम खंतवाल आदि मौजूद रहे।












