देहरादून। मौसम विभाग ने बुधबार को फिर से मौसम के करवट लेने की संभावना जताई है। जनवरी तथा फरवरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से इस वर्ष ठंड काफी बढ़ गई। दो दिन मौसम खुलने के बाद अब एक बार फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यह स्थिति बन रही है।
दो दिन लगातार बारिश और दो दिन खिली धूप के बाद ठंड कम हुई थी। धूप खिलने से पहाड़ों में मौसम सुहावना हो गया था। मैदानों में गरमी का एहसास होने लगा था। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को मौसम फिर खराब होगा। बादल छाएंगे और कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही कोहरे का प्रभाव भी दिख सकता है। जिससे एक बार फिर से ठंड बढ़ जाएगी।
इसका प्रभाव दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड हिमालय तक होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद भी फरवरी में एक दो बार और बादल छाने और बारिश की संभावना बताई जा रही है। हालांकि 14 फरवरी को जिस दिन उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों में मतदान होगा मौसम खुला रहने और धूप होने की संभावना जताई गई है।