सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग की कालीमठ घाटी के लोग विगत कई दिनों से भालू के आतंक से परेशान है।
वही जिला पंचयात अध्यक्ष अमरदेई शाह ने पीड़ित कालीमठ घाटी के विभिन्न गाँवो कालीमठ, कोटमा, खोन्नू, जाल मल्ला पहुँच कर जनसमस्याओं को सुना, साथ ही मौके पर वन विभाग के अधिकारियों को समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
इस अवसर पर डीएफओ रुद्रप्रयाग वैभव कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदीप राणा, देवेंद्र राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य कालीमठ राकेश राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जाल बलबीर सिंह, प्रधान कालीमठ गजपाल सिंह, प्रधान कोटमा आशा सती व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।









