डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। श्री शिरडी साईं मंदिर डांडी में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया। कलश यात्रा प्रारंभ होकर साईं मंदिर होते हुए आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। ग्रामीणों ने जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया। कथा व्यास आचार्य गणेश ने कहा श्रीमद्भागवत कथा सुनने का विशेष महत्व है। इससे अंतरात्मा को शांति मिलती है व उनके परिवार के लिए पुण्यदायी रहती है। कहा की आज के समय में लोग अपनी संस्कृति व सभ्यता को भूलते जा रहे है। श्रीमद् भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाती है। इस दौरान अभिनव शर्मा, शशांक शर्मा, मधु गुप्ता, भारत भूषण कुकरेती, सुंदर शास्त्री आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।