डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ोवाला से प्रधान पद के प्रबल प्रत्याशी भारत नेगी को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें हर वर्ग का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उम्मीदवार भारत नेगी ने ग्रामीणों से ‘अनानास’ चुनाव चिह्न पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो गांव को मूलभूत सुविधाओं जैसे (सड़क, बिजली और पानी) से वंचित नहीं रहने देंगे। उन्होंने बताया कि गांव में लगातार जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है, जिसे रोकने के लिए सुरक्षा दीवार, बाड़, सोलर फेंसिंग और खाइयों का निर्माण कराएंगे। साथ ही बंदरों के बढ़ते उत्पात को भी नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाएंगे। बड़ोवाला से प्रधान पद के उम्मीदवार भारत नेगी ने कहा कि ग्राम पंचायत में इस समय अनेक समस्याएं व्याप्त है। सार्वजनिक बैठक अथवा ग्रामीणों से संवाद के लिए कोई सरकारी भवन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में एक पंचायत भवन का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, जिसकी दिशा में प्रयासरत रहेंगे। क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत, पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, महिलाओं और युवाओं को स्वावलंबी बनाना तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि भारत नेगी एक युवा, शिक्षित, कर्मठ और ईमानदार उम्मीदवार हैं। पूरे गांव की जनता उनके साथ खड़ी है और उन्हें प्रधान बनाना चाहती है।