थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत नासिर बाजार से भेटा वार्ड तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भेटा वार्ड के नागरिकों का धरना, प्रर्दशन 17 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को आक्रोशित भेटा के नागरिकों के साथ ही उनके समर्थकों ने यहां तहसील में जुलूस निकाला कर प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने एक बार फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
दरअसल लंबे समय से थराली नगर पंचायत के अंतर्गत भेटा वार्ड के नागरिकों के द्वारा नासिर बाजार से भेटा तक 800 मीटर तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर 1 नवंबर से नागरिक यहां तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी हैं। किंतु इस बीच आंदोलनकारियों का आरोप हैं कि उनकी एक सूत्रीय मांग पर लोनिवि, प्रशासन एवं शासन के द्वारा किसी भी तरह का ध्यान नही दिए जाने से नाराज भेटा के लोगों ने अपने समर्थकों के साथ अपर बाजार थराली से एक जुलूस निकाला जोकि मस्जिद मार्केट, लुवर मार्केट, केदारबगड़ होते तहसील कार्यालय राड़ीबगड़ पहुंचा। जहां पर उन्होंने जबरर्दस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस मौके पर धरना स्थल पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले 17 दिनों से वें लोग धरने पर बैठे हुए हैं। किंतु क्षेत्रीय विधायक सहित सक्षम अधिकारी उनकी सुध लेने तक को नहीं पहुंचे। एक बार फिर से आंदोलनकारियों ने रोड़ नही तों वोट नही का नारा बुलंद किया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पुनः एसडीएम थराली के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे जिन में तत्काल सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही होने पर आंदोलन को उग्र रूप दिए जाने की चेतावनी दी है।
इस दौरान जहां आंदोलनकारियों ने पुनः राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा हैं। वही उनकी मांग को लगातार जनसमर्थन मिलना बढ़ रहा हैं। इस मौके पर थराली के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशील रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदांबरी रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, संदीप रावत, गावली देवी, गीता देवी, कमला देवी आदि ने विचार व्यक्त किए। जबकि उनका धरना 17 वें दिन भी जारी रहा।












