थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के अंतर्गत नासिर बाजार से भेटा वार्ड तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर भेटा वार्ड के नागरिकों का धरना प्रर्दशन जारी रहा। आज एक बार पुनः आंदोलनकारियों ने प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को थराली के उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज कर स्वीकृत 800 मीटर मोटर सड़क पर निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग करते हुए आंदोलन को उग्र रूप देने की चेतावनी दी है।
इस नगर पंचायत के भेटा वार्ड के नागरिकों का सड़क निर्माण की मांग को लेकर छठे दिन भी यहां तहसील कार्यालय में धरना दिया। छठवें दिन धरने पर थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, शंकर सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, भूपाल सिंह, सूरज रावत, दिग्विजय रावत, प्रशांत रावत, नरेंद्र रावत, अरविंद रावत, आनंदी देवी, बसंती देवी, मोहनी देवी, कमला देवी, प्रतिमा देवी, चंद्रकला देवी आदि बैठे।
आज एक बार पुनः आंदोलनकारियों ने एसडीएम थराली के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को दो अलग.अलग ज्ञापन भेज कर पूर्व में स्वीकृत 800 मीटर सड़क पर तत्काल निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी हैं कि जल्द निर्माण शुरू नही होने पर आंदोलनकारियों को मजबूरन आंदोलन को तेज करने पर विवश होना पड़ेगा।












