हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को देश का महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि जिस जिम्मेदारी, कड़ी मेहनत एवं लग्न के साथ उन्होंने भारतीय संविधान की रचना की उसे हमेशा याद किया जाता रहेगा।
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के मौके पर विकासखंड देवाल के पूर्णा गांव में आयोजित विशेष क्रार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि बाबा साहेब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर विधायक ने कहा कि जिस समर्पण के साथ बाबासाहेब ने स्वतंत्रता के आंदोलन में भाग लिया और आजादी के बाद जिस तरह से विश्व के सब बड़े संविधान की रचना की वह अपने आप में महान कार्य हैं। कहा कि बाबासाहेब ने समानता,न्याय एवं समरसता का नारा दिया उससे देश हमेशा याद करता रहेगा। इस मौके पर विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की अपील की इस अवसर पर देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, लाखन सिंह रावत , रमेश गड़िया,नरेंद्र बागड़ी, अनुससूचित प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राम आदि ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।इस मौके पर आयोजक मंडल के देवेन्द्र प्रकाश, पूर्व रेंजर गोविंद सोनी , हरीश सोनी युवक मंगल दल के अध्यक्ष विकेश कुमार महिला मंगल दल की अध्यक्ष पुष्पा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर गांव की महिला मंगल दल,युवक मंगल दल, पूर्णा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।