
नौकरशाही में सरकार की पकड़ का दिया संदेश
देहरादून। भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। एक तरह से मुख्यमंत्री ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सरकार की नौकरशाही पर पकड़ है। यह भी संदेश देने की कोशिश की गई है कि जिस तरह से पिछली सरकारों पर नौकरशाही हावी रही है, अब वह दिन लद गए हैं। 24 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। एक तरह से पूरी कोर नौकरशाही का चेहरा बदलने की कोशिश की गई है।
नौकरशाही में किए गए फेरबदल में बड़े नामों में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार का नाम सबसे उपर है। उनसे कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग वापस लिया गया है, जबकि उन्हें अपर मुख्य सचिव वित्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा वापस लिया गया है, उन्हें अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रमुख सचिव आर के सुधांशु से ग्रामीण निर्माण विभाग वापस लिया गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से विद्यालयी शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा वापस लिया गया है, उन्हें सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव नितेश कुमार झा से गृह एवं कारगार वापस लिया गया है, उन्हें सचिव पंचायतीराज एवं निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी सौंपी गई हैै। सचिव श्रीमती राधिका झा से उर्जा, वैकल्पिक उर्जा एवं स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें सचिव विद्यालयी शिक्षा, प्राथमिक-माध्यमिक, औद्यौगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूरी जानकारी के लिए सूची देखें-












